राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर हुई बैठक कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 की दी जानकारी
सिरोही। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति सिरोही में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की थीम “न्यू फीचर्स ऑफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019” रखी गई, जिसमें भारत सरकार की ओर से 20 जुलाई 2020 को नए एक्ट 2019 को लागू किया गया था। इसमें उपभोक्ताओं को कैसे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए और इस एक्ट में उपभोक्ताओं को मजबूत किया है उपभोक्ताओं के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। उपभोक्ता 18001806030 इस पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उपभोक्ता को न्याय दिलाने के लिए हर जिले में जिला उपभोक्ता आयोग बनाया गया है, जहां उपभोक्ता अपना परिवाद पेश कर न्याय ले सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिनियम 2019 का पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य रोहित खत्री, सदस्या उज्जवला सांखला, जिला रसद अधिकारी कालूराम खोड, पर्वतन अधिकारी, कमल कुमार पंवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र सिंह सोलंकी, पर्वतन निरीक्षक अतुल कुमार, हेमलता विशनोई, उर्मिला सेहर व व्यापारी मौजूद थे।