कमल कान्त पूनिया का भव्य स्वागत किया
- कमल कान्त पूनिया का बॉक्सिंग प्रतियोगिता जीतकर लौटने पर किया स्वागत
जोधपुर। कमल कांत पूनिया प्रोफेशनल पेशेवर बॉक्सर 20 दिसंबर को मुम्बई के मेरिन क्लब द्वारा आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार तीसरी बार जीत दर्जकर जोधपुर लौटने पर फिटनेश प्रशिक्षण नौशाद अंसारी व उनकी जिम टीम ने भव्य माला पहनाकर किया स्वागत।
फिटनेश प्रशिक्षक नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बॉक्सर कमल कांत पूनिया के मुम्बई में आयोजित प्रतियोगिता में तीसरी विजयी होकर लौटने पर जिम के सभी सदस्यों द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। अंसारी ने बताया कि हालातों से समझौता न करने वाले विकट से विकट परिस्थितियों का सामना करने वाले भाई कमल कांत पूनिया प्रोफेशनल पेशेवर बॉक्सर 20 दिसंबर को मुम्बई के मेरिन क्लब द्वारा आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की। बात की जाए फर्श से अर्श की तो भाई कमल कांत पूनिया रेलवे के बिजी शेड्यूल हार्ड वर्किंग लोको पायलट रनिंग स्टॉफ में अपनी सेवा दे रहा है। जिसको खाने के लिए सोने के लिए और अपनी जीवन रेखा बना चुके।
अंसारी ने बताया कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग जैसे कठिन खेल को इतनी बड़ी ऊंचाइयों तक ले जाना अपने आप में एक अलग तजुर्बा हिम्मत जज्बा या साहसिक कार्य हैं। पेशेवर बॉक्सिंग मैं भाग्य आजमाना कहीं भी खतरों से कम नहीं है। क्योंकि इस खेल को करने के लिए कम से कम 10 से 12 घंटा दिन प्रतिदिन अभ्यास होना मेहनत करनी बहुत जरूरी है। भाई कमल कांत पूनिया सुबह 4 बजे से लेकर 10 बजे तक लगातार अभ्यास करता है और शाम के समय 4 बजे से 7 बजे तक लगातार अपना अभ्यास करते रहते हैं। इसी का आज यह फल हमारे सभी के सामने है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उतनी ही सफलताएं पाओगे। यही सही साबित किया है। पूनिया ने हाल के दिनों में पूनिया को कोरोना पॉजिटिव हो गया था और पॉजिटिव होने के साथ ही मेंटली फिजिकली कमजोरी जरूर आती है। लेकिन पूनिया ने किसी प्रकार की कठिनाइयों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और इस कहावत को सही साबित किया कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। इस अवसर पर नौशाद अंसारी, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद नजरुद्दीन, आसिफ अंसारी, शाकीर खान, रमेश सारस्वत, विजय, मंजू पारिख, पूजा, सपना, दानिश खान सहित पूरी टीम ने बॉक्सर विजेता कमल कान्त पूनिया का स्वागत किया।