हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- सेवा भारती को आवंटित भूमि को निरस्त करने पर सीएम के नाम दिया ज्ञापन
सिरोही । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घटक सेवा भारती संस्थान को सिरोही शहर में आवंटित भूमि को नगरपरिषद की आेर से निरस्त कर की जा रही नीलामी के विरोध में गुरुवार को कस्बे में हिन्दू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके संघ, विहिप, बजरंग दल, सेवा भारती, भाजपा, एबीवीपी, विद्या भारती समेत हिन्दू संगठनों ने रेवदर उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई कलबी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में जिला मुख्यालय पर भूमि नियमानुसार सेवा भारती को आवंटित की गई थी। वर्तमान बोर्ड की पूर्व में हुई बैठक में आवंटन निरस्त कर भूमि को नीलामी करने का प्रस्ताव रखा गया, जो गलत है। इस मौके लोगों ने नारेबाजी करते हुए नीलामी कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी। इस दौरान सेवा भारती जालोर विभाग मंत्री प्रभुराम, विहिप विभाग मंत्री सागरमल सोनी, आरएसएस जिला शारीरिक प्रमुख रावताराम, अर्जुन पुरोहित, रेवाशंकर छिपा, दीपेंद्रसिंह देवड़ा, रणछोड़ पुरोहित, जयसिंह राव, जितेंद्र जोशी, प्रकाशराज रावल, नटवर खंडेलवाल, चेलाराम प्रजापत, ओमप्रकाश वैष्णव, गणपतसिंह, जगदीश अग्रवाल, लक्ष्मण कोली अनादरा, रणजीत कोली, जितेंद्र संत, अभिषेक दवे, अगराराम, दरगाराम छीपा, राजेन्द्र जोशी, सुरेश छीपा, अनिल वैष्णव, नितेश मेवाड़ा, सुमन कोली, अनिल पंचाल, गमनाराम कुम्हार, मगनलाल कोली, हरीश लोहार, जितेंद्र चौधरी, भावेश खंडेलवाल, प्रकाश प्रजापत, दीपक पाटील, कैलाश पुरोहित, जगसीराम कोली, रमेश चौधरी, नाथूराम चौधरी अनादरा, कमाराम, जयेश पुरोहित व शांतिलाल मौजूद थे।
आबूरोड | सेवा भारती की भूमि को निरस्त करने पर भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि हिंदू समाज के लोक कल्याण सेवा कार्य में कार्यरत सेवा भारती संस्थान को बोर्ड के प्रस्ताव नगर परिषद सिरोही की ओर से आवंटित भूमि को निरस्त कर अब नीलाम करने की कार्रवाई की जा रही है इसे रोका जाए। इस मौके राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के तहसील कार्यवाह प्रकाश अग्रवाल, सह तहसील कार्यवाह नरपत सिंह, नगर कार्यवाह प्रमोद, सेवा भारती के जिला मंत्री राकेश व्यास, संजय चतुर्वेदी, विश्व हिन्दू परिषद के हरेन्द्र सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक गोविंद, भलाराम देवासी, भारत विकास परिषद से पंकज, भाजपा नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सांभरिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश जैन, मनीष परसाई, विजय गोठवाल, अजय वाला, अर्जुन सिंह, दीपेश अग्रवाल, राजा बंजारा आदि मौजूद थे।
रेवदर. सेवा भारती का आवंटित भूमि को निरस्त किए जाने के मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।