अधिकारियों ने 21 ग्राम पंचायतों व 59 विद्यालयों का निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति एवं व्यवस्थाओं को जांचा।
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। आबूरोड मुख्यालय पर केन्द्रीयकृत फाईलिंग के लिए न्यायिक सेवा केन्द्र का शुभारम्भ जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सिरोही विक्रांत गुप्ता की अध्यक्षता में जरिये वी.सी. श्री दलपतसिंह राजपुरोहित, अपर जिला न्यायाधीश, संख्या 1 के द्वारा किया। इस हेतु जरिये वी.सी. श्री मो. आसिफ अंसारी, अपर मुख्य न्यायिक मजिटेªस्ट, आबूपर्वत, श्री अंकित सिंघल, न्यायिक मजिस्टेªट, आबूरोड़, श्री कमलेश प्रजापत, सिस्टम आॅफिसर, जिला न्यायालय, सिरोही आबूरोड़ बार अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सुराणा, अधिवक्ता श्री अवधेश देवल, श्री धर्मेन्द्र राजपुराहित, श्री विक्रम सिंह देवडा, श्री मो. आरिफ, अधिवक्ता ज्योति देवासी व अन्य अधिवक्तागण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री विक्रांत गुप्ता, जिला न्यायाधीश, सिरोही द्वारा बताया गया कि न्यायिक सेवा केन्द्र में अधिवक्तागण व आमजन द्वारा प्रकरण के संबंध में जानकारी के साथ ही नवीन प्रकरण का प्रस्तुतीकरण केन्द्रीयकृत फाइलिंग की एकल खिडकी द्वारा किया जा सकता है तथा नवीन टेक्नोलाॅजी के अधिक से अधिक उपयोग का अधिवक्ताओं को सुझाव दिया। श्री दलपतसिंह राजपुरोहित, अपर जिला न्यायाधीश, संख्या 1 ने बताया कि अधिवक्तागण व आमजन के लिए ई कोर्ट का मोबाईल एप भी उपलब्ध है जिससे प्रकरण की जानकारी सरलता पूर्वक प्राप्त कर सकते है।