क्रिकेट क्लब का उद्घाटन शनिवार को नवरात्रा स्थापना के साथ ही
सेवा भारती समाचार।
पाली। जिले में एकमात्र आधुनिक बोलिंग मशीन के द्वारा क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास को लेकर पाली शहर में समुराई क्रिकेट क्लब का उद्घाटन शनिवार को नवरात्रा स्थापना के साथ ही पाली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में फीता काटकर किया। क्रिकेट की चाह रखने वाले खिलाड़ियों के अभ्यास की सुविधा अब पाली शहर में बनी पिच मिल जाने से खिलाड़ियों में खुशी छा गई है। बॉलिंग आधुनिक मशीन से प्रशिक्षिको के द्वारा ट्रेनिंग दी जा सकेगी। शेखावत ने बोलिंग मशीन व पिच का निरीक्षण कर इसे खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त बताया । संचालक विकास कटारिया व दीपक शाह ने बताया कि शहर व आसपास क्षेत्र के इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ियों को सशुल्क योग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रेटिक्स करवाई जाएगी। शनिवार को कोच रितेश व्यास, अर्पित जैन, नमन कटारियां व विक्रांत ने बच्चों को प्रेटिक्स करवाई कार्यक्रम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहै।