अॅानलाइन पर्यावरण सम्मेलन आयोजित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के चौखा स्थित संस्थान में अॅानलाइन संभागीय पर्यावरण सम्मेन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने की। पर्यावरण सम्मेलन में गुजरात से वाइल्ड एक्सपर्ट लीना, महाराष्ट्र से पशु चिकित्सक डॉ. ललित शर्मा ने भाग लिया। जोधपुर से पर्यावरण प्रेमी प्रसन्नपुरी गोस्वामी, जालोर से अविनाश सक्सेना ने पॅावर पाइंट के माध्यम से जालोर में किए गए प्रयासों, पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की। जोधपुर से बलवीर भाटी ने वीडियो के माध्यम से रामतलाई नाडी पर क्षत्रिय संस्थान द्वारा किए प्रयासों से अवगत कराया। बीकानेर से पर्यावरणविद् अनिल छंगाणी ने कोरोना में वनों की उपयोगिता पर जानकारी दी। उदयपुर से डॉ. पीसी जैन ने स्थानीय पेड पौधों के रोपण के महत्व को बताते हुए पौधारोपण की बात कही। वीर दुर्गादास समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव, द डेजर्ट म्यूजियम अॅाफ राजस्थान के कुलदीप कोठारी, माधव पर्यावरण विकास सोसायटी के सुभाष गहलोत, सृष्टि सेवा संस्थान के हेमसिंह गहलोत, सिरोही से अरूण शर्मा, भीलवाड़ा से बाबूलाल जाजू, यूथ अरण्य वाइल्ड कजरवेशन एण्ड रेस्क्यू ग्रुप से शरद पुरोहित, दा बान दी मेन ग्रो संस्थान से राजेश जोशी, महक फाउण्डेशन के कमलेश, जालोर से पीरामल धायल ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण केन्द्र में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, उप निदेशक दलवीरसिंह ढढ्ढा, असलम मेहर, पूर्व महापौर डॉ. ओम कुमारी गहलोत, पर्यावरण प्रेमी प्रदी कुमार, सत्यनारायण गौड, वी एफ ओ सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे। अॅानलाइन पर्यावरण सम्मेलन की व्यवस्थाि डीएसओ अनिल पंवार ने संभाली।