एसएमएस के नारे को दैनिक जीवनचर्या में अपनाएं :जिला कलेक्टर
- जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों से की सीधी बात
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार की सांय 5 बजे आमजन से जोधपुर डिस्ट्रीक के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लाईव होकर जोधपुरवासियों से रूवरू होते हुए कोविड मैनेजमेंट संबंधी जानकारी साझा की व उनके प्रश्नों का उत्तर दिया।
जिला कलेक्टर ने कोविड जागरूकता अभियान व सैल्फ रैग्यूलेशन के संबंध में जानकारी विस्तार से साझा करते हुए एसएमएस जिसका आर्थ है सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना व सोशियल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की। जिला कलेक्टर ने नो मास्क नो एन्ट्री व नो मास्क नो सर्विस को बढावा देकर जिले को कोरोना संक्रमण के फैलाव से रोकने में सहायता करने की बात पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों के बारे में जानकारी दी। फैसबुक लाईक के दौरान ईश सक्सेना के पूछे गए प्रश्न-इतने प्रयासों के बाद कोरोना के मामले क्यो बढ़ रहे है पर जिला कलेक्टर ने उत्तर दिया कि आप सभी से निवेदन है कि नो मास्क नो एन्ट्री, नो मास्क नो सर्विस की पालना करते हुए समय रहते कोविड गाईडलाईन की पालना कर ही हम कोविड के प्रसार को रोकने में सफल हो पाएंगे। इसी प्रकार मोहम्मद हुसैन के पूछे गए प्रश्न लॉकडाउन क्या आगे भी जारी रहेगा पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही हर कदम लिया जाएगा।
प्रदीप जोशी के पूछे गए प्रश्न होम आइसोलेशन के लिए क्या व्यवस्था है पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जोधपुर जिले में मिशन जीवन रक्षा के तहत होम आइसोलेेटेड व्यक्तियों के लिए प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती रहती है। होम आइसोलेटेड व्यक्तियों को पल्स ऑक्सीमीटर भी दिए जाते है साथ ही उनके ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल पर व्हाट्सअप ग्रुप द्वारा निगरानी भी रखी जाती है व समुचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया करवाई जाती है। इसी प्रकार ए. जेठा जांगिड़, नरेन्द्र शर्मा, प्रत्युश जोशी, लोकेश, एम कंचन सहित विभिन्न जोधपुर वासियों के सुझावों व संशयों पर जिला कलेक्टर ने बड़ी सहजता से उत्तर दिया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अधिकाधिक फोकस्ड टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे लक्षण नजर आते ही अपनी जांच कराये जिससे समय रहते संक्रमित को उपचार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे कोविड मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने अस्पतालों में समुचित आक्सीजन व्यवस्था, आक्सीजन प्रेशर मेनेजमेंट, सीनियर डॉक्टर की उपलब्धता, बेड्स की व्यवस्था, व भोजन, पानी आदि की सुचारू व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जोधपुरवासियों ने पूर्व में भी कोविड संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया उन्हे उम्मीद है कि एक बार फिर जोधपुरवासी कोरोना संक्रमण की इस चैन को तोड़ने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे।