भैरूबाग तीर्थ पूर्व अध्यक्ष सेवाभावी गुणदयालचंद भंडारी नहीं रहे
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री भैरूबाग जैन तीर्थ पूर्व अध्यक्ष तपागछ संघ समर्पित व कई संस्था संघठनों से जुड़े सेवाभावी श्रावक गुणदयालचंद भंडारी के निधन पर जैन समाज में शौक छाया गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दी श्रद्धांजलि । संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि तथागछ संघ समर्पित भैरूबाग जैन तीर्थ प्राचीन गांगाणी तीर्थ कापरड़ाजी जैन तीर्थ मेड़ता तीर्थ क्रिया भवन गुरो का तालाब सुशील साहित्य प्रकाशन समिति श्री ओसवाल सिंह सभा भंडारी भाईपा आदि अनेक धार्मिक संस्था व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से लगभग कई दशकों तक निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व स्वतंत्रता सेनानी शासन नायक जैन रत्न संघवी पद से सुशौभित सेवाभावी श्रावक गुणदयालचंद भंडारी के निधन पर समस्त जैन समाज में शोक की लहर छा गई। भंडारी के निधन पर तपागछ संघ अध्यक्ष दीपचंद तातेड उपाध्यक्ष प्रोफेसर भैरूमल मेहता कोषाध्यक्ष विनोद कुमार मेहता संघ सचिव उमेदराज रांका सह सचिव ललित पोरवाल उप कोषाध्यक्ष बलवंतराज खिवसरा संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया विरेंद्रराज मेहता केवलराज सिंघवी अनिल मेहता शिक्षाविद गौतम मेहता मनिष मेहता,आलोक पारख राजेंद्र रिदेश भंडारी सहित आदि कई संस्थाओं संगठनों ने उनके गुणों व किए गए धर्म कार्यों को याद करते हुए भाव भरी श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांपुष्प अर्पित करते हुए विनायकिया ने कहा कि व्यक्ति चला जाता है और उनके किए गए कार्य हर हमेशा याद रहते हैं भंडारी एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में श्रीसंघ को सेवाएं देकर जिन शासन का गौरव बढ़ाया । भंडारी के दुखद निधन पर नवकार महामंत्र का स्मरण व 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति की प्रार्थना की गई ।