कोविड जन जागरूकता के लिए रूट मार्च किया
सेवा भारती समाचार
- जिला प्रशासन, पुलिस व निगम ने संयुक्त तत्वावधान में रूट मार्च
- रूट मार्च का जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
जोधपुर। सूर्यनगरी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता अभियान तहत रूट मार्च किया गया। रूट मार्च का आयोजन घंटाघर से प्रारम्भ कर नागोरी गेट पुलिस थाने तक कोविड जन जागरूकता रूट मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम के आला अधिकारी व कर्मचारियों ने शिरकत की । घंटाघर से रवाना हुई जन जागरूकता रूट मार्च में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेंद्र कुमार, नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर शामिल हुए।
जन जागरूकता रूट मार्च में आमजन को ऑडियो साउंड के माध्यम से कोविड गाईडलाईन की पालना करने की अपील की जा रही थी। रूट मार्च के दौरान जिला प्रशासन की ओर से आमजन को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि नो मास्क नो एन्ट्री व नो मास्क नो सर्विस का संदेश आप लोगों की सुरक्षा के लिए है जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग, नगर निगम पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है, लेकिन जब तक आमजन की भागीदारी नहीं होगी, तब तक कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को कम नहीं किया जा सकता।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बड़े-बड़े हॉस्पिटल व नामचीन चिकित्सकों ने इस बात की पुष्टि की है कि कोरोना वैक्सीन आने तक मास्क ही कोरोना की सबसे बड़ी वैक्सीन है। राज्य सरकार ने नो मास्क – नो एंट्री ओर नो मास्क – नो सर्विस अभियान शुरू किया है। इस अभियान को आमजन की भागीदारी के बिना सफल नहीं किया जा सकता है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम सभी को सामूहिक प्रयास कर कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩा होगा।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने आमजन को से अपील की है कि कोरोना से पैनिक होने की बजाय जागरूक होने की आवश्यकता है। यदि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और कोरोना गाइड लाइन की पालना करें तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकेगा।
नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर में बताया कि नो मास्क- नो एंट्री, नो मास्क नो सर्विस अभियान की पालना आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अधिक आवश्यक है । नगर निगम पिछले कई दिनों से लगातार प्रत्येक वार्ड में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि यदि कोरोना गाइड लाइन की पालना की जाएगी तो शहर में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा। जन जागरूकता रूट मार्च का कई जगहों पर लोगों ने तालियां बजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।