जेडीए की बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न स्थानों पर अनाधिकृत, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों को ध्वस्त करने तथा बंद करवाने की सख्त कार्यवाही की गई। मुख्य प्रर्वतन नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली ने बताया कि प्राधिकरण दस्ते द्वारा ग्राम कैरू के खसरा संख्या 812 राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड के पास प्राधिकरण की भूमि का मौका निरीक्षण किया गया। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान लगभग 40 कच्चे अर्थ निर्मित गैर आवासीय ढालियों व झोपडिय़ों तथा लगभग 180 सूखे फाचरों की दीवारें व पत्थर डालकर अतिक्रमण किए हुए पाए गए। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण करते हुए दो जेसीबी की सहायता से उक्त अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया तथा प्राधिकरण की बेशकीमती लगभग 70 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाते हुए अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दस्ते द्वारा मौके पर रहवासीय अतिकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए शीघ्र अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 6 घंटे तक चली। दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान विवेक विहार आवासीय योजना के सेक्टर एचके भूखंड संख्या 161 पर लगभग 30 गुणा 60 फुट में तीन कमरे, दो छपरें, पानी के हौद, फाचरों की दीवार व कांटों की बाड़ बनाकर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया हुआ पाया गया। दस्ते द्वारा मौका पर अप्राथी को सख्त हिदायत दी गई प्राधिकरण की आवासीय योजनाके भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करने की कार्यवाही अमलमें लाई जाएगी।