जेडीए ने बंद करवाए अवैध व्यवसायिक निर्माण कार्य
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार प्राधिकरण उपायुक्तगण द्वारा अपने-अपने जोन में नियमित रूप से अनाधिकृत, अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्राधिकरण दस्ते द्वारा उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया, उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चान्दावत एवं मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली के निर्देशानुसार अनाधिकृत, अवैध व्यवसायिक निर्माण कार्य को बंद करवाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर अवरूद्ध सडक़ मार्गाधिकार पर आवागमन सुचारू करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण प्रवीण गहलोत ने बताया कि आदर्श नगर खसरा नम्बर 96 ग्राम कुड़ी भगतासनी में भूखण्ड़ संख्या 10, 11, 12, 13 द्वारा आदर्श नगर खसरा नम्बर 96 एवं वास्तु नगर गेट के मध्य 40 फुट सडक़ के किनारे लगभग 20 गुणा 40 फीट में 4 दुकानें मय अण्डर ग्राउण्ड का अवैध व्यवसायिक निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा मौका निरीक्षण करते हुए निर्माण स्वीकृति नहीं होने पर उक्त अवैध व्यवसायिक निर्माण को बंद करवाया जाकर सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की बिना सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन के किसी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य नहीं करें। गहलोत ने बताया कि ग्राम बासनी चौहाना के खसरा नम्बर 31 में प्लॉट संख्या 25 व 26 निवासियों द्वारा सडक़ मध्य बड़े पत्थर डालकर आवागमन मार्ग अवरूद्ध करने तथा खसरा नम्बर 40 व 43 के भूखण्ड़ संख्या 56 व 57 के मध्य रास्ते की भूमि को मिट्टी डालकर अवरूद्ध करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। प्राधिकरण को सडक़ मार्गाधिकार संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त वर्णित स्थलों का मौका निरीक्षण करते हुए विभिन्न शिकायतों का निस्तारण किया गया। दस्ते द्वारा कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व सुनिल प्रसाद मय अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।