मारपीट कर नकदी छीनने के केस दर्ज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में मारपीट कर नकदी छीनने के केस पुलिस ने दर्ज किए। झंवर पुलिस ने बताया कि पाबूनाडा जानादेसर निवासी प्रकाश जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि पाल निवासी महेश जाट और प्रकाश जाट ने उसका डोली गांव के पास रास्ता रोककर मारपीट की और 36 सौ रुपए छीन ले गए। वहीं मंडोर पुलिस ने बताया कि गुजरावास निवासी नरपतराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह आंगणवा गवा था। वहां पर सुनील सारण आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी नकदी छीन ली।