जेडीए की भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने उपायुक्त पूर्व के निर्देशानुसार ग्राम खाराबेरा पुरोहितान के खसरा संख्या 423 की प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध, अनाधिकृत निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की सख्त हिदायत दी गई। प्रर्वतन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि ग्राम खाराबेरा पुरोहितान खसरा संख्या 423 प्राधिकरण की भूमि पर अतिक्रमी द्वारा लगभग 28 गुणा 38 फीट में नींव की खुदाई कर नीवें भरी हुई पायी, लगभग 10 गुणा 10 फीट में पानी के टांके की चुणाई एवं 20 गुणा 10 फीट में ईंटों की चुणाई कर टीनशेड लगाकर कच्चे ढालिये का निर्माण कार्य किया हुआ था। प्राधिकरण के दस्ते द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को बंद करवाते हुए अतिकर्मी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी प्रकार का अवैध व अनाधिकृत निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अवैध निर्माण व अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी दक्षिण देवेन्द्र सिंह चौहान मय प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा। इसी प्रकार पटवारी अमृतलाल गुजर ने बताया कि प्राधिकरण को चौखा, बॉम्बे योजना सेक्टर बी में अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर पहुंचकर तुरन्त प्रभाव से अवैध निर्माण कार्य को रूकवाया गया तथा सक्षम अनुमति नहीं मिलने तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने हेतु पाबंद किया गया।