टाइम मैनेजमेंट पर वेबिनार का आयोजन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जोधपुर की सिकासा ब्रांच की ओर से स्टूडेंट के लिए टाइम मैनेजमेंट पर वेबिनार का आयोजन किया।
सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया कि स्टूडेंट्स आज के समय में अपने टाइम को बेहतर तरीके से कैसे मैनेज करे उस पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इसके मुख्य वक्ता सीए अबु साक़ीब थे। उन्होंने स्टूडेंट्स को टाइम का सदुपयोग कैसे किया जाये उसके बार में जानकारी दी और यह बताया कि टाइम को प्लानिंग करके स्टूडेंट उसे अच्छे से मैनेज कर सकते है। स्टूडेंट सलोनी राठी ने प्रोग्राम का संचालन किया और नौशीन अली ने मुख्य वक्ता का अभिवादन किया। नरेश चौधरी ने वोट ऑफ थैंक्स दीया। प्रोग्राम का तकनीकी संचालन ऑनलाइन इंजीनियर मोहिबूर रेहमान और अक्षय नायर ने कराया जिसको सिकासा जोधपुर के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।