विशेष जैकेट दिलाएगा पीपीई किट की गर्मी से निजात
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम में फं्रट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन 40 से 45 डिग्री तापमान में भी पीपीई किट पहनकर घण्टो खड़े रहकर सैंपलिंग कर रहे है। अब इन कोरोना योद्धाओं के लिए राहत की खबर है कि डीआरडीओ जोधपुर की ओर से तैयार किए विशेष जैकेट दिए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि डीआरडीओ जोधपुर की ओर से पहले चरण में शहर में तैनात 10 सैंपलिंग टीमों को विशेष जैकेट दिए गए है। लैब टेक्नीशियन को डिफेंस लेब (डीआरडीओ) के माध्यम से विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इन जैकेट को पहनने के बाद उन्हें गर्मी के मौसम में पीपीई किट पहनकर काम करने में राहत का अहसाह होगा। कोरोना की टेस्टिंग के दौरान लैब टेक्नीशियन की अहम भूमिका रहती है। सैंपलिंग के दौरान टेक्नीशियन पीपीई किट पहनकर काम करते हैं, जो कि एयर और वाटर प्रूफ होने के कारण गर्मी के मौसम में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए डीआरडीओ रक्षा प्रयोगशाला की ओर से विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उनके लिए राहत लेकर आए है। इन जैकेट में जेल फॉर्म में लिक्विड आई पैक के रूप में मौजूद रहता है जिससे शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है और उन्हें गर्मी का एहसास नहीं होता। मंडा ने बताया कि लैब टेक्नीशियनों को यह विशेष रूप से तैयार किए गए जैकेट उपलब्ध करा दी गई है ताकि वह बेहतर तरीके से अपने कार्य को अंजाम दे सके। उन्होंने बताया कि डिफेंस लैब के निदेशक रविन्द्र कुमार व सह निदेशक डॉ प्रशांत वशिष्ठ ने आश्वस्त किया है कि जल्द 50 विशेष जैकेट उपलब्ध कराएंगे जिससे जिले में तैनात सैंपलिंग टीमों तक वितरण किया जा सकेगा।