कर्मचारियो के वेतन वसूली के आदेश को प्रत्यारित करने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपा
सेवा भारती समाचार
पाली। मंत्रालयिक कर्मचारियो के वेतन वसूली के आदेश को प्रत्यारित करने की मंाग को लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ पाली के संभागाध्यक्ष राजेश जोशी एवं जिलाध्यक्ष मुकेश बोहरा के नेतृत्व में कार्मिको ने अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र सिंह चैधरी को ज्ञापन सोपा। मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने बताया कि राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन 2008) में संशोधन कर दिनांक 01.07.2013 से प्रभावी किया गया, उल्लेखनीय है कि इसके कारण कार्मिको को वसूली का सामना करना पड़ रहा है जबकि लाभ राज्य सरकार स्तर से ही दिया गया है। इस वसूली एवं नियमो में संशोधन के कारण राजस्थान के कार्मिको में भारी आक्रोश है इसमें शिक्षा विभाग के अधिकतम कर्मचारी प्रभावित हुए है। कार्मिको ने इस अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रत्यारित करने की मांग की। इस मोके पर बंशीलाल सुथार, कमल श्रीवास्तव, हेमन्त जोश्ी, दिनेश गिरी, अशेक सिसोदिया, देवेन्द्र रूणवाल, हंसराज शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, नवीन कुमार जैन, राजेश माथुर, योगेश त्रिवेदी,राहुल परमार, हितेश बैरवा, महिपाल पंवार, अरूण चैधरी, गिरवर सिंह, वीणा शर्मा आदि मोजूद रहे।