जेडीए की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही
- सडक़ भाग एवं फुटपाथ से हटाए अतिक्रमण, पार्किंग के इतर चल रही व्यवसायिक गतिविधियों को करवाया बंद
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक अध्यक्ष संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा एवं आयुक्त जेडीए मेघराज सिंह रतनू के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की गई। जेडीए द्वारा अणदाराम स्कूल से बाईपास डाली बाई चौराहा तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। इसके साथ ही नियमानुसार पार्किंग व्यवस्था नही होने पर विभिन्न व्यवसायिक इमारतों, मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेन्ट्स की व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करवाया। प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार ने बताया कि अणदाराम स्कूल से बाईपास डाली बाई चौराहा तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें, सीरकियों से निर्मित छप्परे, साईन बोर्ड, लकड़ी व लौहे की टेबलें, सब्जी के लौेहे के स्टेण्ड़, बलियों व केनवास से निर्मित दुकानें, पाईप, लोहे के एंगल सहित दुकानदारों द्वारा सामान इत्यादि रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा लगभग 150 अस्थाई अतिक्रमणों को हटाते हुए सडक़ भाग एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया। दस्ते द्वारा उपस्थित सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ सीमा व फुटपाथ भाग पर अनाधिकृत रूप से किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें और न ही किसी प्रकार का सामान रखें। प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान पटवारी पश्चिम अमृतलाल गुजर मय प्राधिकरण का दस्ता मौजूद रहा। वहीं उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के नेतृत्व में शोभावतों की ढ़ाणी, पाल रोड़, डीपीएस चौराहा, बोरानाड़ा रोड़, पाल बाईपास रोड़ क्षेत्र में सख्त कार्यवाही करते हुए विभिन्न व्यवसायिक इमारतों, मैरिज गार्डन एवं रेस्टोरेन्ट्स में नियमानुसार पार्किंग व्यवस्थाएं नहीं होने पर अंतिम नोटिस जारी कर मौके पर सभी व्यवसायिक गतिविधियों को पूर्णतया बंद करवाया गया। प्राधिकरण उपायुक्त द्वारा सख्त हिदायत दी गयी कि प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार पार्किंग की व्यवस्था स्थापित करने तक किसी प्रकार का व्यावसायिक संचालन व गतिविधि नहीं करें।