जेडीए ने कई स्थानों से हटाए अतिक्रमण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। संभागीय आयुक्त एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. समित शर्मा के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए शताब्दी सर्कल से बीआरओ बाईपास रोड़ जोन पूर्व व बीआरओ बाईपास, गुड़ा रोड़ से झालामण्ड चौराहा तक, शताब्दी सर्कल से झालामण्ड चौराहा तक सडक़ भाग के दोनों तरफ किए गए अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि शताब्दी सर्कल से बीआरओ बाईपास रोड़ जोन पूर्व व बीआरओ बाईपास, गुड़ा रोड़ से झालामण्ड चौराहा तक, शताब्दी सर्कल से झालामण्ड़ चौराहा तक सडक़ भाग के दोनों तरफ सडक़ सीमा व फुटपाथ पर अस्थाई दुकानें, सीरकियों से निर्मित छप्परे, साईन बोर्ड, लकड़ी व लौहे की टेबलें, सब्जी के लौेहे के स्टेण्ड़, बलियों व केनवास से निर्मित दुकानें, पाईप, लोहे के एंगल सहित दुकानदारों द्वारा सामान इत्यादि रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। प्राधिकरण दस्ते द्वारा व्यापारियों से समझाइश कर उक्त सभी प्रकार के अस्थाई अतिक्रमणों को हटाते हुए सडक़ भाग एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया गया। दस्ते द्वारा उपस्थित सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि सडक़ सीमा व फुटपाथ भाग पर अनाधिकृत रूप से किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें और न ही किसी प्रकार का सामान रखें। गहलोत ने बताया कि प्राधिकरण दस्ते द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
गहलोत ने बताया कि सालावास खसरा संख्या 463/1 रकबा 148.14 बीघा सालावास-कांकाणी रोड़ पर प्राधिकरण की लगभग 20 बीघा भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जेसीबी की सहायता से 3.5 फीट गहरी एवं 3 फीट चौड़ी खाई खोदकर धोरापाली कर अतिक्रमण किया जा रहा था। दस्ते द्वारा उपस्थित को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की भूमि पर खोदी गई खाई को पुन: भरकर भूमि को समतल करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक करनाराम जाट, पटवारी दक्षिण धमेन्द्रसिंह, ग्राम विकास अधिकारी सालावास सहित प्राधिकरण का दस्ता मौजूद रहा।