विदेशी मुद्रा पर हुई वेबिनार
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जोधपुर चैप्टर द्वारा फॉरेन लायब्लीटीज़ एवं एसेट्स तथा फॉरेन करेंसी ग्रॉस प्रोविजनल रिटर्न पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस धीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेबिनार के मुख्य वक्ता सीएस दिवेश गोयल एवं विशिष्ट अतिथि एनआईआरसी के उपाध्यक्ष सीएस विमल गुप्ता रहे। विमल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में बताया कि कोरोना जैसी महामारी के कारण रोजगार पर गहरा असर हुआ है लेकिन एनआईआरसी नियमित रूप से अपने प्लेसमेंट पोर्टल द्वारा युवा सदस्यों की रोजगार, कंपनी चयन, प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग संबंधी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हमेशा तत्पर है। मुख्य वक्ता दिवेश गोयल ने बताया कि आरबीआई ने लगभग सभी अनुपालनों को ऑनलाइन कर दिया है साथ ही आरबीआई एवं फेमा द्वारा प्रतिवर्ष मास्टर सर्कुलर एवं गाइडलाइन जारी की जाती है जिसमे फॉरेन लायब्लीटीज़ एवं एसेट्स तथा फॉरेन करेंसी ग्रॉस प्रोविजनल रिटर्न इत्यादि से सम्बंधित सभी तरह के अनुपालनों के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही उन्होंने उपरोक्त अनुपालन किन पर लागू होते है और इनको पूरा करने की तिथियों के बारे में जानकारी दी। संस्थान के सचिव सीएस दीपक केवलिया ने कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य वक्ता सीएस दिवेश गोयल एवं विशिष्ट अतिथि सीएस विमल गुप्ता एवं अन्य उपस्थित सदस्यों का वेबिनार पर धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रभारी ओम प्रकाश सैनी एवं जय प्रकाश व्यास भी वेबिनार में उपस्थित रहे।