उपलब्धियों के पत्रक का किया वितरण
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी 2.0 की उपलब्धियों का पत्रक का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्रराज जोशी द्वारा वार्ड संख्या-10 में प्रतिदिन प्रात: दो घण्टे मोदी सरकार 2.0 की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक आमजन में वितरित किये जा रहे। इस दौरान लोगों से सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने एवं बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिये इम्युनिटी बढाने एवं थोड़ा सा भी अस्वस्थ होने की स्थिति में तुरन्त अस्पताल में उपचार करवाने का निवेदन किया जा रहा है।