अलग-अलग शिविरों में 348 लोगों की जांच

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। शहर में लगाए गए अलग-अलग कोरोना जांच शिविरों में 348 लोगों की सैंपलिंग की गई। जोधपुर शहर विधानसभा में इन्सीडेन्ट कमान्डर सेक्टर सरदारपुरा पुष्पा हरवानी व इन्सीडेन्ट कमान्डर परकोटा उदयभान चारण, जोधपुर शहर प्रभारी जुगल मूंदड़ा, सैम्पलिंग कैम्प प्रभारी डॉ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में बीएलओ शौकत अली लोहिया व टीम ने वार्ड 66 के सोजती गेट स्थित मिनर्वा सेन्टर में एक सौ तीस, वार्ड 33 ओसवाल न्याति नोहरा में एक सौ दस व वार्ड 28 व 29 सर्राफा बाजार में एक सौ आठ लोगों की जांच पूर्व पार्षद खुर्शीद अहमद के सहयोग से की। बीएलओ शौकत अली लोहिया ने बताया कि डॉ. तेजस मित्तल व डॉ. रुपेश ओझा के मार्गदर्शन में सुपरवाइजर नवीन भोजवानी, खुश्बु, विनीत दिवाकर, महेश कुमार चौहान, हेमन्त सैन, मनीष मेहता, सुनील शर्मा, कपिल मेहता, कपिल बोहरा, राकेश शर्मा व नर्सिंग स्टॉफ, नर्सिंग स्टूडेन्टस व स्वास्थ्य मित्र मोईन अख्तर व अर्शी नाज द्वारा जांच की गई।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button