कलेक्ट्रेट परिसर के पार्कों का होगा सौन्दर्यकरण
- सम्भागीय आयुक्त ने पार्कों व पार्किंग के विकास के लिए बैठक ली
सेवा भारती समाचार
जोधपूर। सम्भागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कलेक्टर-सम्भागीय आयुक्त परिसर के सौन्र्दयकरण, पार्को का विकास व पार्किंग व्यवस्था विकसित करने व पौधारोपण के लिए अपने कक्ष में विभिन्न विभागो के अधिकारियो की बैठक ली व उनकी भागीदारी के बारे में चर्चा की। बैठक में 15 अगस्त तक पार्को के विकास के सभी कार्य पूर्ण करने के बारे में सहमति बनी। सम्भागीय आयुक्त ने बैठक में विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया कि शुक्रवार को प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के पार्को को साफ सुथरा करने के लिए कलेक्ट्रेट के अधिकरी व कर्मचारी श्रमदान करेंगे व पौधारोपण भी किया जायेगा। उन्होने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इसमें भागीदारी निभाने की अपील की है। साथ ही उन्होने कोविड-19 के तहत मास्क लगाकर आने व सैनेटाइजर का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करने को भी कहा है। इसमें जेडीए, नगर निगम, पीडब्लयूडी, वन व उधान विभाग भी महती भागीदारी रहेगी। सम्भागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि इस परिसर में सम्भागीय आयुक्त, कलक्टर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के भी कार्यालय है यह परिसर साफ सुथरा रहना चाहिए, यहां के बड़े व छोटे सभी पार्क सुव्यवस्थित व सुन्दर लगने चाहिए। बैठक में लॉन ए व बी व सेंट्रल पार्क को साफ सुथरा व विकसित करने पर चर्चा हुई व सम्बन्धित अधिकारियो का इसकी जिम्मेदारी सौपी गई। परिसर के लॉन ए साइड के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा, लॉन बी के लिए व सैन्ट्रल पार्क जो सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के सामने है का विकास कराने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अंजुम ताहिर समा को प्रभारी बनाया गया है। इससे पहले सम्भागीय आयुक्त ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त असलम मेहर, आयुक्त नगर निगम उतर रोहिताश्व सिंह तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदन लाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अंजुम ताहिर समा, उपायुक्त नगर निगम अयुब खान, संयुक्त निदेशक लक्ष्मी नारायण बैरवा व वन, पीडब्ल्युडी, जेडीए व कलेक्ट्रेट कर्मचारी तथा यश बैक व एक्सेस बैंक के अधिकारियो व वेलकेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुलचन्द गौड़ के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के पार्को का दौरा कर उन्हे विकसित करने की विभिन्न विभागो से चर्चा की। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग 15 अगस्त तक इन पार्को को विकसित करने का कार्य पूरा कर लेवे। उन्होने पार्को व बैठने के लिए पर्याप्त बैंच लगाने, पेयजल के लिए वाटर कूलर, फुलवारी व फलदार व छायादार पौधे लगाने व साफ सफाई, भ्रमण पट्टिका सही करने, गेट सही करने लाईट दुरस्त कराने व साफ सफाई व पौधों को पानी पिलाने, सेन्ट्रल पार्क में पुराने फव्वारों को पुन: चालू करने, वहां पर आवश्यकतानुसार पत्थर की बैंच लगाने व दो तीन ओर गेट लगाने व पार्किंग साइड में बन रहे नाले के दूसरी तरफ पार्क विकसित करने व पार्क की पार्किंग को सही तरह से विकसित करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने जगह जगह पार्किंग बोर्ड लगाने व पार्को में लाइट व्यवस्था सही करने की बात कही व नगर निगम ने डस्ट बिन लगाने की सहमति व्यक्त की। सम्भागीय आयुक्त ने कलेक्टे्रट कर्मचारी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित पार्किंग का अवलोकन किया व पार्किंग का शेड अच्छा लगाने व पार्किंग बोर्ड व आने जाने के अलग अलग गेट लगाने को कहा। अध्यक्ष मूलचन्द गौड ने उन्हे जानकारी दी। परिसर के तीनों पार्को के बाहर कूलर आरओ सहित लगेंगे। यह कार्य एक्सेस बैक द्वारा किया जायेगा। पार्को में लॉन लगाने, उनकी देखभाल करने व पानी की पाईपलाइन को परिसर के ट्यूबवेल से जोडऩे का कार्य यश बैंक द्वारा किया जायेगा।