मृत्यु दर नगण्य करना मुख्य लक्ष्य: जिला कलेक्टर

  • जिला कलेक्टर ने शहरभर में दौरा कर कोविड रोकथाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शहर में कोविड-19 महामारी से बचाव एवं उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर दोपहर में अधिकारियों के साथ शहर के दौरे पर निकले और उन्होंने सैटेलाइट अस्पताल व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर सैंपलिंग, सर्वे व उपचार की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण रोकथाम से जुड़ी इन व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नही रहे। कोविड की आगामी स्थिति देखते हुए चिकित्सा तथा अन्य संबंधित विभागों द्वारा पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस फील्ड विजिट का मुख्य उद्देश्य कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिक केस वाले क्षेत्रों का पता लगाकर एवम फील्ड का फीडबैक लेकर आगे की रणनीति तैयार करना है। प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग के साथ चर्चा कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम व मृत्युदर को नगण्य करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। निरीक्षण दौरे के तहत सर्वप्रथम जिला कलेक्टर उदयमंदिर स्थित यूपीएचसी पहुंचे। वहां सैंपलिंग व्यवस्था की जानकाली ली। उन्होंने उदयमंदिर यूपीएचसी में आए पॉजिटिव केसेज की जानकारी ली और कहा कि जो पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में रह रहे है उनके द्वारा सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाए जाने की प्रभावी मॉनीटरिंग हो। इसके बाद जिला कलेक्टर नागौरी गेट, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नवचौकिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्रताप नगर सैटेलाइट अस्पताल के दौरे निरीक्षण पर गए जहां उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से बातचीत कर कोरोना पॉजिटिव मरीजों व होम आइसोलेशन किए गए मरीजों की संख्या के साथ सैम्पलिंग व सर्वे कार्य का निरीक्षण किया।साथ ही संबंधित क्षेत्रों के होम आइसोलेटेड मरीजों से उनकी कुशलक्षेम जानी व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व एडवाईजरी की पालना सुनिश्चित करने को प्रेरित किया। जिला कलेक्टर ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना जांच करवाने आए लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप जैसे जागरूक जोधपुरवासी ही वास्तविक कोरोना योद्धा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि आप सब लॉक डॉउन की तरह ही अनलॉक में भी पूरी सजगता और सतर्कता के साथ रहें, हम तभी इस जंग को सफलतापर्वक लड़ सकेंगे। जिला कलेक्टर ने कोविड केयर सेन्टर बोरानाडा में निरीक्षण के दौरान आक्सीजन सपोर्ट सिस्टम के साथ स्पेशल कोविड वार्ड तैयार करवाने के निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 संक्रमण की आगामी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बोरानाडा कोविड केयर सेन्टर को डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर के रूप में तैयार करने संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी करवड़ में क्वारंटीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संतोष जताया और इसे भी कोविड केयर सेन्टर अथवा डेडिकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर के रूप में विकसित करने के विषय पर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने एमडीएम अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले हाईरिस्क ग्रुप की स्की्रनिंग को प्राथमिकता से ले जिसमें हाईरिस्क समूह को समय पर उपचार उपलबब्ध करवाकर कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर को कम किया जा सके। एमडीएम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान एचओडी मेडिसन श्याम माथुर, डॉ विकास राजपुरोहित उपस्थित थे। इसी के साथ सम्पूर्ण निरीक्षण दौरे के दौरान एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, सीएमएचओ बलवंत मण्डा साथ रहे।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button