जीएसटी को आसान तरीके से समझाया
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की जोधपुर की सिकासा ब्रांच की ओर से स्टूडेंट के लिए सीए डे के उपलक्ष में सीए वीक का आयोजन कर रही है जिसके छठे दिन जीएसटी टीडीएस, टीसीएस तथा जीएसटी रिफंड पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। सिकासा अध्यक्ष सीए धवल कोठारी ने बताया कि सीए वीक के तहत ऑनलाइन वेबिनार रखा जिसकी मुख्य वक्ता सीए कोमल टावरी सोनी थी। उन्होंने ज़ीएसटी टीडीएस, टीसीएस तथा रिफंड की जटिलताओं को आसान तरीके से समझाया। इस वेबिनार में सीए रितेश भूतड़ा स्पेशल स्पीकर थे जिन्होंने ज़ीएसटी पर अपने विचार व्यक्त किये। स्टूडेंट कृतिका भंसाली ने प्रोग्राम का संचालन किया और पियूष जोशी ने मुख्य वक्ता का अभिवादन किया और मुस्कान अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया।