101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कायमखानी समाज विकास समिति की तरफ से कोरोनाकाल में की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
समिति के संयोजक इकबाल एच. कायमखानी ने बताया कि प्रोफेसर अयूब खान, इकबाल अली रंगरेज व महामंदिर सीआई सुमेरदान चारण, पीर मोहम्मद अरशद कादरी के आतिथ्य में एक सौ एक कोरोना योद्धाओं का मदरेणा कॉलोनी स्थित मदरसा अहले सुन्नत मदीना इस्लामिया के सभागार में सम्मान किया गया। प्रोफेसर अयूब खान ने कोरोना योद्धाओं की हौंसला अफजाई करते हुए अपने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी जीवन को जोखिम में डालकर आमजन की जिन्दगियों को बचाने, कोरोना से बचाव, कोरोना सैम्पलिंग कार्य और व्यापक जागरूकता के साथ लॉकडाउन में सभी क्षेत्रों में आमजन की जरूरतों को पूरा करने में कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं देते हुए भारत के बेहतरीन मूल्यों का अनुकरणीय कार्य किया है। इन सेवाओं के लिये यह सम्मान मात्र हौंसला अफजाई है, कोरोना योद्धाओं की सेवा को देश हमेशा याद रखेगा। सचिव आबिद खान ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में समिति के पदाधिकारी रशीद खान, अकबर खान, मुमताज खान, अब्दुल हमीद, सुमेर खान, शाहबाज खान मोन्टू, साजिद खान, अमजद खान, शाहरूख खान, रियाजुद्दीन राजू, रजाक खान व नईम खान ने अपनी भूमिका निभाई।