आमजन को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। उत्तम आश्रम मानव कल्याण समिति के तत्वावधान और स्वामी रामप्रकाश आचार्य के सान्निध्य में कागा रोड स्थित उत्तम आश्रम (आचार्य पीठ) में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में रामायण पाठ, गुरु पूजन के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष मंत्रालय की तरफ से आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया गया। इसमें संत सुखदेव प्रसाद, साध्वी अंजना बाई, संत हनुमान, नागोरी गेट व्यापारी संघ के अध्यक्षकैलाश दाधीच, नरेश, धनराज मकवाना, राकेश, कैलाश, रामचंद्र आदि ने लॉकडाउन की गाइडलाइन की पालना करते हुए भाग लिया।