बिना मास्क के घूमते युवकों को पकड़ा
क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।
जोधपुर। शहर में चल रहे लॉकडाउन में बिना अनुमति एवं मास्क के घूमने वालों की धरपकड़ जारी है। पुलिस इनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के केस बना रही है। पुलिस ने आधा दर्जन ऐसे केस दर्ज किए है।
मथानिया थाने के एएसआई सहदेव ने तिंवरी कस्बे में बिना मास्क और पास शराब पीकर गाड़ी चला रहे सारणों की ढाणी केरू निवासी महिपाल सिंह पुत्र पूनरााम और नारवा निवासी देवेन्द्र सिंह पुत्र मुकन सिंह को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार सदर बाजार थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने पुराना नगर निगम कार्यालय के पास बिना काम और पास के घूम रहे अमित सोलंकी पुत्र नैनूराम सोलंकी और सदर कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल बीरबलराम ने बागर चौक क्षेत्र में बिना काम घूम रहे अक्षय इन्दा पुत्र प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया। इधर खांडाफलसा थाने के हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने कटारियों का चौक क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे छीपो की गली खांडा फलसा निवासी मोइनुद्दीन पुत्र मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया। प्रतापनगर थाने के एसआई रामकृष्ण ने आनंद डेयरी वाली गली चांदणा भाकर क्षेत्र में इमरान खां पुत्र मुसे खां को गिरफ्तार किया।