वृद्ध की हत्या का खुलासा होगा जल्द

क्राइम रिपोर्टर एस.कुमार जोधपुर।

जोधपुर। निकटवर्ती सेतरावा गांव के प्रतापगढ़ में रहने वाले एक रिटायर्ड वृद्ध सैनिक की गुरुवार देर शाम किसी ने हत्या कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक रक्त स्त्राव से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे ने घर में मौजूद उसकी पत्नी को छोड़ दिया। पुलिस अब उसकी पत्नी से पूछताछ में जुटी है। आज सुबह शव का देचू सीएचसी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मौके से पुलिस ने रक्त से सनी एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस उपधीक्षक राजूराम चौधरी ने बताया कि सेतरावा ग्राम पंचायत के प्रतापगढ़ में रहने वाले बाबूराम (70) पुत्र हरजीराम गर्ग की गुरुवार देर शाम किसी ने हत्या कर दी। उसकी पत्नी अणची देवी ने शव को देखने के बाद पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। हत्यारा कौन और कब आया, इस बारे में अणचीे देवी ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। उपधीक्षक चौधरी ने बताया कि मृतक के छह बेटियां है जो शादीसुदा है। घर में कोई लूटपाट के आलामात भी नहीं मिले है। मौके से रक्त से सनी कुल्हाड़ी जब्त की गई है। बाबूराम की पत्नी अणचीदेवी से पूछताछ की जा रही है। उसके कपड़ों व मौके के हालात को देखा जा रहा है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। सिर में चोट लगना प्रतीत हुआ है। पुलिस इस पशोपेश में है कि घर में बुजुर्ग दंपती ही रहते है। हत्यारे ने बाबूराम को ही शिकार बनाया लेकिन अणचीदेवी को छोड़ दिया जबकि वह भी घर पर ही मौजूद थी। ऐसे में पुलिस का शक अणचीदेवी पर भी गहराता जा रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है। किसी प्रकार का प्रॉपर्टी विवाद भी फिलहाल सामने नहीं आया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button