माहे रमजान के दौरान घरों में ही इबादत करने की अपील
- रमजान माह में समयानुसार खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बड़ी रहमतों व बरकतों का माह रमजान चांद दिखने पर 25 अप्रेल या 26 अप्रेल को शुरू हो जाएगा। इस सम्बन्ध में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समाज के लोगों से पवित्र रमजान माह के दौरान अपने घरों में रहकर नमाज, नफील नमाजों व कुरान की तिलावत करने आह्वान किया है। साथ ही लॉकडाउन में जिला प्रशासन को पूरी तरह अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है। रमजान माह को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी।
सोजती गेट चौकी के बाहर आयोजित बैठक में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह ने रमजान माह में फल, सब्जी व दूध की आपूर्ति समयानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुफ्ती-ए-आजम राजस्थान शेर मोहम्मद ने आग्रह किया गया कि वो समुदाय के लोगों से एक अपील जारी करें कि माहे रमजान में घर पर ही नमाज पढ़ें और लॉक डाउन में घरों से बाहर न निकलें।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह ने बैठक में बताया कि रमजान के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शाम को आयोजित बैठक में खाद्य सामग्री सप्लाई से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। जिनसे रमजान माह में फल, दूध व खजूर की मांग का प्रतिदिन के हिसाब से विश्लेषण कर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सप्लाई के लिए कुछ स्थान तय किए गए, जहां वाहन खड़े कर दूध, फल व सब्जी की आपूर्ति की जाएगी। राजस्थान काजी काउंसिल के अध्यक्ष व शहर काजी सय्यद वाहिद अली ने भी समुदाय के सभी लोगों से प्रशासन को पूरा सहयोग करने की अपील की है।