कड़ी धूप में भी पुलिस मित्र निभा रहे अपना फर्ज
- उदयमन्दिर धानमण्डी के युवा पुलिस मित्र बनकर कर रहे है पुलिस का सहयोग
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन चलते पुलिस ने शहर के कई क्षेत्रों में युवाओं का सहयोग लेकर शहर के कई क्षेत्रों में पुलिस मित्र लगाए है। वहीं वार्ड नम्बर 44 उदयमन्दिर धानमण्डी के नौजवान भी कड़ी धूप में पुलिस जवानों का पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे है और अपना फर्ज निभा रहे है।
अय्युब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयमन्दिर धानमण्डी के युवा नौजवान पुलिस मित्र बनकर पुलिस जवानों और कोराना कर्मवीरों के सर्वे कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान रहे है। पुलिस मित्र बनकर याकूब खान, शाहरूख खान, हमीद खान, फरदीन खान, आदिल खान, सद्दाम खान, मुराद खान सहित कई अपना फर्ज निभा रहे है। नौजवान पुलिस मित्र पुलिस जवानों के कंधे से कंधा मिलाकर दे रहे हैं साथ और गली मोहल्ले में घूम कर बड़े बुजुर्गों और आम जनता को दे रहे हैं। कोरोना वायरस से कैसे बचा जाये इसके लिए घरों में रहने की दे रहे है सलाह व घरों में रहने साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है। आमजन को घर घर जाकर जरूरत की सामग्री भी पहुँचा रहे पुलिस मित्र। आमजनता की समस्या भी पुलिस प्रशासन तक पहुंचाकर सहयोग प्रदान कर रहे है।