मां को दवाई देकर लौट रहा था: फोरेस्ट गार्ड की सडक़ दुर्घटना में मौत
क्राइम रिपोर्टर एस. कुमार
जोधपुर। शहर में बनाड़ रोड पर रविवार को वन विभाग में कार्यरत फोरेस्ट गार्ड की सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वह सुबह ड्यूटी के समय अपनी मां को दवाई देकर लौट रहा था। उसकी गाड़ी एक आवारा पशु से टकरा गई। अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत 30 वर्षीय गणपत चौधरी जोधपुर में तैनात था। वह अपनी बीमार मां को दवा देने के लिए कुड़ खोखरिया गांव गया। आज सुबह उसकी ड्यूटी थी। ऐसे में वह जल्दी अपने गांव से निकला। बनाड़ रोड पर उसकी बाइक के सामने एक सांड आ गया। सांड से बाइक टकराते हुए वह उछल कर दूर जा गिरा। सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। एमडीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दोपहर को पोस्टमार्टम के पश्चात उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि गणपत चौधरी वह पैंथर पकडऩे में विशेषज्ञ डॉ. श्रवणसिंह राठौड़ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी व दो बच्चे है। बनाड़ पुलिस ने इस बारे में परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।