सोजत महोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का गठन, जोगेश लक्की जोशी बने अध्यक्ष

सोजत स्थापना के 972वें वर्ष पर भव्य आयोजन की रूपरेखा तय

सोजत । उम्मेद गौशाला परिसर में आयोजित बैठक में सोजत महोत्सव समिति की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। बैठक में पार्षद जोगेश ‘लक्की’ जोशी को समिति का अध्यक्ष, पार्षद भवानी शंकर सोनी को उपाध्यक्ष, हितेन्द्र व्यास को कोषाध्यक्ष और राजेश अग्रवाल को सह-सचिव चुना गया।

बैठक में सोजत की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में सोजत महोत्सव की आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें वरिष्ठ नागरिक समिति, सोजत सेवा मंडल, पेंशनर समाज, भारत विकास परिषद, अभिनव कला मंच, चारण गढ़वी इंटरनेशनल फाउंडेशन, मानव सेवा समिति, टेंट डेकोरेशन एसोसिएशन और सेजल माता मंदिर मंडल सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

972वें स्थापना वर्ष पर भव्य आयोजन की तैयारी

बैठक में निर्णय लिया गया कि सोजत की स्थापना के 972वें वर्ष प्रवेश के उपलक्ष्य में 22 सितम्बर (नवरात्रा स्थापना) से लेकर आसोज सुदी नवमी तक सेजल माता मंदिर सहित नगर के प्रमुख देवालयों में विशेष सजावट, धार्मिक आयोजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इन आयोजनों में नगरपालिका, शिक्षा विभाग, तथा अन्य संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा।

मार्गदर्शक मंडल का गठन

सोजत महोत्सव समिति के संरक्षक मंडल के रूप में 9 सदस्यीय मार्गदर्शक समिति का भी गठन किया गया, जिसमें अनोपसिंह लखावत, पुष्पतराज मुणोत, लालचंद मोयल, महेंद्र मेहता, देवीलाल सांखला, गोरधनलाल गहलोत, भीखाराम प्रजापत, ताराचंद सैनी एवं माणकराज चौहान को शामिल किया गया।

5 सूत्री प्रस्ताव पारित

बैठक में सर्वसम्मति से 5 सूत्रीय प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें आगामी आयोजनों में जनभागीदारी, सांस्कृतिक समरसता, धार्मिक जागरूकता, स्थानीय प्रतिभाओं को मंच, तथा समुदायिक समन्वय को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर श्यामलाल व्यास, चेतन व्यास, उत्तुसिंह भाटी, सत्यनारायण गोयल, प्रकाश सोनी, रशीद गौरी, मोहनलाल राठौड़, डॉ. मुकेश टांक, कैलाश पंवार, श्याम सिंह चौहान, ओमप्रकाश मोहिल, जवरीलाल बौराणा, मदनलाल, पूनाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button