ईद मिलादुन्नबी पर ड्राई डे घोषित करने की मांग
एआईएमआईएम और मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पाली। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर राज्यभर में शराब बिक्री पर रोक लगाने और इसे ड्राई डे घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट के नेतृत्व में मुस्लिम समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
आसिफ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी केवल मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एकता, भाईचारे और अमन का संदेश लेकर आती है। ऐसे पवित्र अवसर पर राज्य सरकार को चाहिए कि शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए इसे ड्राई डे घोषित करे।
मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई ने बताया कि इस दिन जुलूस, मिलाद और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं। शराब बिक्री से माहौल बिगड़ने की आशंका बनी रहती है, इसलिए यह कदम आवश्यक है।
इस ज्ञापन अभियान में ह्यूमन राइट्स सामाजिक सेवा संस्थान, राष्ट्रपति एपीजे कलाम सेवा समिति, केजीएन सेवा समिति, मिशन कौमी एकता, मुस्लिम युवा फाउंडेशन, रॉयल सेवा समिति, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया और अपने-अपने लेटरपैड पर ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से इंसाफ सोलंकी, एम.के. पठान, फारुक रंगीला, रमजान सामरिया, जाकिर गोरी, मेराज अली, अकरम खान, जावेद पठान, जाहिद गोरी सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में हसन भाटी, कल्बे मोहम्मद, समीर सिपाही, समीर शाह, सोहेल कुरेशी, गुलाम हुसैन, सद्दाम हबीबी, आफताब आलम, नौशाद भाईजान, फिरोज मस्तान, कलीम अख्तर, समीर गौरी, सैयद मकसूद, युसूफ तिलजीवाला, मोहम्मद अयूब सुलेमानी, फिरोज सामरिया, प्रिंस गोरी, रमजान व हुसैन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
ज्ञापन में मांग की गई कि राज्य सरकार अमन और भाईचारे की भावना को ध्यान में रखते हुए ईद मिलादुन्नबी के दिन सम्पूर्ण राजस्थान में ड्राई डे घोषित करे।