सोजत में गुजरात से पैदल संग लेकर पहुंचे सांखला परिवार का भव्य स्वागत
जैकल माता मंदिर तक निकली भव्य शोभायात्रा, समाजजन ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत।
सोजत के ऐतिहासिक जैकल माता मंदिर में बुधवार को गुजरात से पैदल संग लेकर पहुंचे सांखला परिवार का नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पूरे शहर में शोभायात्रा के रूप में यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बना रहा।
पैदल यात्रा की शुरुआत जैतारणीय गेट से हुई, जो मुखिया बाजार, धान मंडी, सब्जी मंडी होते हुए पुलिस थाना मार्ग से होकर जैकल माता मंदिर तक पहुंची। मार्ग भर श्रद्धालु राकेश बैंड की मधुर धुनों पर नाचते-गाते उल्लास से झूमते रहे। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट और डीजे की आकर्षक व्यवस्था ने जनमानस को आकर्षित किया।
नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर, जलपान एवं स्वागत कक्ष के माध्यम से यात्रियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। पूरे आयोजन में माली समाज के चारों मोहल्लों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई और समाजिक एकता का परिचय दिया।
मंदिर परिसर में पहुंचकर सांखला परिवार सहित सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की और परिवार, समाज तथा राष्ट्र की समृद्धि एवं मंगल की कामना की। इस आयोजन को सफल बनाने में सोजत सांखला परिवार की भूमिका सराहनीय रही।