रीको औद्योगिक क्षेत्रों, नगर निगम एवं जेडीए की सड़कों एवं निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
औद्योगिक नालों की सफाई, सड़क मरम्मत, स्वच्छता प्रबंधन एवं जल निकासी पर रहा फोकस
जोधपुर।जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) श्री सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित द्वारा जोधपुर के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, नगर निगम सीमा क्षेत्र तथा जेडीए अधीन सड़कों एवं निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण वर्षा ऋतु के दौरान मूलभूत नागरिक सुविधाओं की प्रभावशीलता, जल निकासी व्यवस्था, सड़क मरम्मत की स्थिति एवं स्वच्छता प्रबंधन की वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया।
*औद्योगिक क्षेत्रों में ढके हुए नालों की सफाई कार्यवाही शुरू*
निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि रीको जोधपुर द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में पूर्व में निर्मित आवृत्त (कवर्ड) बरसाती नालों में जल निकासी अवरुद्ध हो रही थी, जिसके संबंध में अनेक शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए रीको द्वारा चरणबद्ध रूप से इन नालों को खोलने और उनकी समुचित सफाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया गया है। वर्तमान में लगभग एक किलोमीटर लंबाई में ढके हुए नालों को खोलकर गाद सफाई का कार्य प्रगति पर है। यह संपूर्ण कार्यवाही इस उद्देश्य से की जा रही है कि औद्योगिक गतिविधियों में किसी प्रकार की अवरोध उत्पन्न न हो तथा वर्षा जल की निर्बाध निकासी सुनिश्चित की जा सके।
*बरसात से क्षतिग्रस्त औद्योगिक सड़कों की मरम्मत कार्य प्रगतिरत*
औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की संरचना को सुरक्षित एवं सुगम बनाए रखने हेतु वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त भागों की मरम्मत कार्य पैचवर्क के माध्यम से किया जा रहा है, जो निरीक्षण के समय सक्रिय रूप से संचालित पाया गया। इस संबंध में एडीएम द्वितीय द्वारा ठेकेदार एजेंसी को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता में कोई समझौता न हो तथा सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कचरा निस्तारण, नियमित सफाई संचालन तथा बरसाती नालों के स्थायी सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर सक्षम स्तर पर स्वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही रीको अधिकारियों को क्षेत्र की नियमित मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रदान किए गए, जिससे दीर्घकालिक समाधान की दिशा में ठोस कार्य हो सके।
*नगरीय क्षेत्र और जेडीए की सड़कों का जायजा और निर्देश*
निरीक्षण के दौरान नगर निगम क्षेत्राधीन सड़कों एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अंतर्गत आने वाली सड़कों की भी स्थिति का अवलोकन किया गया। वर्षा के कारण हुए गड्ढों और जलभराव से उत्पन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु नगर निगम और जेडीए अधिकारियों को पैचवर्क कार्यों की गति बढ़ाने, जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि जेडीए द्वारा बनाड़ रोड पर सड़क मरम्मत कार्य प्रगतिशील अवस्था में है।
*सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा*
निरीक्षण के अंतर्गत सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। इनमें हरि ओम नगर में डामर सड़क निर्माण कार्य, ज्वाला विहार एवं सेक्टर 19 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण कार्य प्रमुख रूप से प्रगति पर पाए गए। इसके अतिरिक्त सेक्टर 19 में कंक्रीट रोड कार्य भी निर्माणाधीन है तथा पाल रोड स्थित मुदित मेन्सन के समीप नाले की दीवार का निर्माण कार्य भी सक्रिय रूप से संचालित हो रहा है, जो मानसून के दौरान जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय श्री सुरेन्द्र राजपुरोहित द्वारा समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चल रहे कार्यों की गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित की जाए एवं निर्धारित समय-सीमा में इन्हें पूर्ण किया जाए, जिससे नागरिकों एवं औद्योगिक क्षेत्र को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।