एक शाम शांति गुरु के नाम विशाल भक्ति संध्या आयोजित
जोधपुर । मंडोली के योगिराज श्री गुरुदेव विजय शांति सूरीश्वर गुरुदेव की भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री विजय शांति सूरीश्वर भक्त मंडल, जोधपुर द्वारा रविवार को माहेश्वरी भवन में विशाल रूप से जोधपुर के गुरु भक्तों की मौजूदगी में श्रद्धा पूर्वक सफल सम्पन्न हुआ ।
श्री गुरुदेव को समर्पित श्रद्धालुओं द्वारा जय गुरुदेव का जयकारे के साथ मंगल आरती प्रारंभ करके मंडल के गजेन्द्र नाहर तथा वीरेंद्र जैन द्वारा गुरु चालीसा पाठ के बाद छत्तीसगढ़ से आए सुप्रसिद्ध गायक परम् गुरुभक्त भावेश बैद तथा सजल बैद द्वारा 8 बजे से भजन संध्या रात्रि 1 बजे तक लगातार चली श्रद्धालु भजनों से भाव विभोर होकर नाचने झूमने लगे । गुरुभक्त राजू मांडोत द्वारा गुरु दरबार को भव्य रूप से सजाया
भक्त मंडल सचिव गजेन्द्र नाहर ने बताया कि इसी तरह से प्रतिमाह स्थानीय जलजोग मंदिर पर पूजा भक्ति कार्यक्रम होता है । समस्त भक्त मंडल सदस्यों ने प्रतिवर्ष एसी भक्ति आयोजन का सद गुरुदेव की जयकारे से सहमति व्यक्त की । भक्त मंडल अध्यक्ष पुरूषोतम सिंघवी, सुरेश सांखला, महावीर भंडारी आदि ने भक्ति संध्या कार्यक्रम को सफल बनाया ।