मां बुढ़ायत मंदिर पाटोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत । लुंडावास स्थित भक्ति और शक्ति की प्रतीक मां बुढ़ायत मंदिर में मंगलवार को वार्षिक पाटोत्सव बड़े ही धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
पाटोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह 9 बजे श्रृंगार पूजन और नर्मदेश्वर महादेव एवं गुरु फूल नारायण महाराज की प्रतिमाओं का अभिषेक किया गया।
आचार्य पंडित हिंद प्रकाश ओझा और हरगोविंद अवस्थी के नेतृत्व में वेद मंत्रों के साथ यज्ञ-हवन सम्पन्न हुआ। दोपहर 4 बजे पूर्णाहुति के बाद भव्य महा आरती, सम्मान समारोह और महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
प्रसादी के लाभार्थी इस वर्ष रतनलाल मनोहरलाल वीरेंद्र जोशी परिवार, नयापुरा सोजत रहे।
सम्मान समारोह में व्यक्त हुए विचारसम्मान समारोह में ब्रह्मनिष्ठ स्वामी निर्मल स्वरूप जी महाराज ने कहा—
“ब्राह्मण सनातन संस्कृति के पोषक हैं। भावी पीढ़ी को संस्कारों को आत्मसात करना चाहिए।”
पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे ने कहा—
“मां बुढ़ायत के पावन सान्निध्य में समाज का उत्थान हुआ है। हमें शिक्षा के महत्व को समझते हुए वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।”
गणमान्यजन रहे उपस्थितइस अवसर पर पूर्व सांसद पुष्प जैन, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास अध्यक्ष सुरेंद्र त्रिवेदी, पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अंत में अतिथियों का सम्मान कर श्रद्धालुओं को महाप्रसादी वितरित की गई। मंदिर प्रांगण भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।