सोजत विधायक शोभा चौहान ने जल व विद्युत संकट पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए 2 दिन में सुधार के निर्देश
रिपोर्टर आमिर खान सोलंकी
सोजत । आज पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने क्षेत्र में व्याप्त जल संकट और बिजली कटौती की गंभीर समस्या को लेकर पानी और बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
विधायक ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र की जनता को पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी दो दिनों के भीतर जल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित किया जाए।
बिजली कटौती को लेकर भी उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलबी की और नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की।
इस मौके पर बैठक में उपखंड अधिकारी मासिंगाराम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम, अधिशासी अभियंता (विद्युत) बीएस मीणा, अधिशासी अभियंता (जलदाय) मोनू मीणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर, सहायक अभियंतागण, पार्षद राकेश पंवार व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि वे दो दिन के भीतर दोनों विभागों की व्यवस्थाओं में जरूरी सुधार करेंगे और आमजन को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे।