स्पोकन इंग्लिश कोर्स का भव्य समापन, 78 बच्चों ने लिया प्रशिक्षण
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। कौम खरादियान मेडिकल एण्ड एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की ओर से मदरसा गुलशन-ए-अदब, प्रताप नगर में आयोजित स्पोकन इंग्लिश कोर्स का आज सफल समापन हुआ। यह कोर्स 26 मई से 28 जून तक चला, जिसमें कुल 78 बच्चों ने भाग लिया।
सोसायटी के सचिव अब्दुल मुबीन कादरी ने बताया कि कार्यक्रम की संपूर्ण योजना व संचालन सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चिश्ती के मार्गदर्शन में एडवोकेट यासीन और खलीक कादरी द्वारा किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता मुमताज अहमद चिश्ती साहब ने की।
मुख्य अतिथियों में मुफ्ती मोहम्मद हुसैन अशरफी, डॉ. मुश्ताक अहमद कादरी, नदीम नागौरी, रफीक अंसारी व पार्षद शाहीन अंसारी शामिल रहे। मंच संचालन मास्टर हसनैन साहब ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शकील अहमद, रईस अहमद, सिद्दीक कादरी, डॉ. अशफाक, मासूम चिश्ती, रशीद चिश्ती, अकबर चिश्ती, डॉ. इमरान कादरी, हसन चिश्ती, मज़हर चिश्ती और अहमद हुसैन का विशेष सहयोग रहा।
अंत में अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल चिश्ती ने सभी मेहमानों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।