ऑपरेशन अनामिका: शाम 5 बजे से चला सख्त अभियान, कई वाहनों के काटे गए चालान
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
सोजत । शहर में शनिवार शाम 5 बजे से पुलिस द्वारा “ऑपरेशन अनामिका” चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करना और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाना था।
अभियान के तहत शहर के प्रमुख क्षेत्रों में विशेष चेकिंग की गई, जिसमें जोधपुरिया गेट सर्कल पर पुलिस की विशेष टीम तैनात रही। इस दौरान कई ऐसे वाहन चालकों के चालान काटे गए, जिन्होंने कारों पर अवैध नंबर प्लेट लगा रखी थी या शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ा रखी थी।
कार्रवाई का नेतृत्व श्री घेवर राम (एसआई) कर रहे थे, जिनके साथ हेड कांस्टेबल नैना राम और कांस्टेबल चंदन सिंह भी मौजूद थे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाएगी।
इस ऑपरेशन अनामिका की मॉनिटरिंग वृत्ताधिकारी जेठूसिंह करणोत व सोजत थानाधिकारी देवीदान बारहट द्वारा स्वयं की जाएगी
शहरवासियों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय आवश्यक दस्तावेज साथ रखें।