श्री वैराग्यनिधी श्रीजी म.सा. का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह श्रद्धा एवं भव्यता से सम्पन्न
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ जोधपुर के तत्वावधान में परम पूज्य साध्वी श्री वैराग्यनिधी श्रीजी म.सा. का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
आषाढ़ सुदी 04 (रविवार, 29 जून) को प्रातः 8 बजे श्री पटवा परिवार के निवास स्थान, नंदवन ग्रीन्स, पाल रोड से आरंभ हुई शोभायात्रा का समापन खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट के नूतन भवन, पाल रोड पर हुआ। इसके उपरांत आयोजन एक दिव्य धर्मसभा में परिवर्तित हुआ।
संघ अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भंसाली एवं मंत्री श्री अनिल पटवा ने बताया कि साध्वी वैराग्यनिधी श्रीजी म.सा., जिन्होंने समता मूर्ति प्रवर्तिनी महोदया विचक्षण श्रीजी म.सा. एवं मरुधर ज्योति मणिप्रभा श्रीजी म.सा. से दीक्षा ली है, इस वर्ष जोधपुर में चातुर्मास करेंगी।
शोभायात्रा में महिला मंडल द्वारा आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई। मधुर बैंड की स्वर लहरियों के साथ भगवान महावीर स्वामी के गीतों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देशभर से गुरुभक्तों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की।
समारोह को सफल बनाने में श्री भूरचंद जीरावला, विवेक भंसाली, नरेन्द्र कुमार बौथरा, कुशालसा मालू, जिनेन्द्र जिदाणी, दिनेशसा पटवा सहित युवा संघ एवं महिला मंडल का योगदान सराहनीय रहा।
श्री खुशाल चंद मालू एवं दिनेश पटवा ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक नियमित प्रवचन 9 जुलाई से प्रारंभ होंगे।
यह मंगल प्रवेश समारोह सम्पूर्ण जोधपुर व खरतरगच्छ समाज के लिए धर्म, भक्ति एवं आत्मकल्याण की दिशा में प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।