अच्छा किया इंश्योरेंस लिया बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

पाली । भारत सरकार एवं भारतीय बीमा विनामयक के साझा कार्यक्रम ‘‘सबको बीमा अभियान-2047’’ के तहत जनरल इंश्योरेंस काउंसिल एवं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पाली की ओर से ‘‘अच्छा किया इंश्योरेंस लिया’’ बीमा प्रचार-प्रसार के लिए बीमा वैन को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री एवं एसडीएम डॉ बजरंग सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने कहा कि बीमा न केवल एक वित्तीय सुरक्षा है, बल्कि यह भविष्य की अनिश्चितताओं से लड़ने का एक मजबूत कवच भी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक देश का हर नागरिक किसी न किसी बीमा सुरक्षा के दायरे में आ जाए।

उन्होने अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और इससे जुड़ने की अपील की। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने बीमा के लाभ, सरकारी योजनाओं, सामान्य बीमा स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा से संबंधित जानकारी साझा की।राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक ने बताया कि बीमा वैन के जरिए आगामी तीन दिवस तक जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों और नगरों में जाकर लोगों को बीमा की आवश्यकता और लाभों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान के तहत विशेष रूप से उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा, जो अभी तक बीमा से अछूते हैं या इसके प्रति पर्याप्त जानकारी नहीं रखते हैं। बीमा वैन में डिजिटल और ऑडियो-विजुअल माध्यमों से लोगों को बीमा की जानकारी दी जाएगी और विभिन्न योजनाओं की जानकारी सुलभ रूप से साझा की जाएगी।इस मौके पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पाली के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रमेश कुमार सिहाग, राज्य बीमा विभाग के पर्यवेक्षक सी.पी.वैष्णव, दिनेश परिहार, नीरज बजाज, शमशेर खान, छगनलाल, अरूण कुमार, देवीलाल तथा अन्य एजेंटस मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button