जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक , जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

पाली । जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुयी ।

बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने मानसून के समय होने वाली व अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिये सभी संबधित विभाग आवश्यक प्रबन्ध व तैयारी कर ले जिससे कि मानसून के समय होने वाली दुर्घटनाओं से आमजन का बचाव किया जा सके।

बैठक में उन्होंने एजेन्डावार सभी बिन्दुओं पर जानकारी ली। उन्होंने सड़कों की मरम्मत व पुलियाओं पर पानी भराव की स्थिति में साईन बोर्ड लगाना ,

मार्गा से निराश्रित पशुओं को हटाने के लिये, जिनमें विभिन्न विभागो एनएचऐआई, एनएच ,

नगर निगम आदि द्वारा मार्गा पर निराश्रित पशुओं को हटाने व अब तक की कार्रवाई के बारे में जानकार ली और आवश्यक निर्देश दिये साथ ही अवैध कट्स बंद करने ,

सीजन के लिये सडकों और शहर के सम्बन्ध में सुधार की जानकारी, सडकों की स्थिति व मरम्मत कार्य, दुर्घटनाओं की डाटा एन्ट्री रिपोर्ट, एक्सीडेन्ट स्पॉटस के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने आमजन में यातायात नियमों की जागरूकता के बारे में निर्देश दिये।

इस अवसर पर सडक सुरक्षा समिति के सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई दिलीप परिहार इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार,, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई दिलीप परिहार, एआरटीओ गणपत पुनर, जिला परिवहन विभाग व शिक्षा , यातायात चिकित्सा विभाग व सभी संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button