“विश्व योग दिवस “योग दिवस की तैयारियों के लिये जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने वीसी लेकर सफल आयोजन के लिये दिये निर्देश
21 जून को लाखोटिया में व जिले के धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी होगा योग
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में आज सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के वी सी रूम में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 आयोजन को लेकर जिला कलक्टर ने वीसी के माध्यम से जिला स्तर एव ब्लॉक स्तर अधिकारियों को तैयारियों के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
वीसी में जिला कलक्टर ने योग दिवस की तैयारियो के लिये जिनमे जिला स्तरीय कार्यक्रम लाखोटिया में व जिले के अन्य स्थानो पर आयोजित होने वाले योग दिवस के बारे में उपखंड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
योग दिवस समारोह में जिला एवं समस्त अधीनस्थ कार्यालयों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके निकटस्थ आयोजित होने वाले योग दिवस में शतप्रतिशत भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी 11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 जिला मुख्यालय / प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालयों / ग्राम पंचायत बालयों/धार्मिक-सामाजिक स्थलों / पर्यटन स्थलों / सार्वजनिक स्थलों पर दिनांक 21 जून, 2025 को “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग -(ल्वहं वित वदम म्ंतजी, वदम ीमंसजी) की थीम के साथ कार्यकम आयोजित होगा। जिसमे केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के विभागो, उपक्रमों, निगमो, बोर्ड एवं सामाजिक भामाशाहों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों आदि भाग लेंगे।् जिला कलक्टर जिला एव ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 11 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप प्रदान करे ।योग स्वस्थ्य एव स्वस्थ समाज के लिए अति आवश्यक है।
योग दिवस पर आमजन की अधिक से अधिक सहभागिता निर्धारित की जाए। साथ ही इससे जुडे विभागों को इसके बारे में आवश्यक निर्देश दिये।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून. 2025 का जिला स्तर का कार्यक्रम लाखोटिया उद्यन में होगा । जिले में रणकपुर ,मानपुरा भाखरी ,सोनाणा खेतला जी , ओम आश्रम जाडन, जवाई आदि पर भी योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर, आयुष्मान ग्य मन्दिर, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा चिन्हित धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर प्रातः 6.00 से 8.00 बजे जिसमें 6.30 से 7.00 बजे तक माननीय प्रधानमंत्री के उदबोधन का लाईव प्रसारण होगा तत्पश्चात 7.00 से 7.45 तक आयुष मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा निर्धारित कॉमन योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास कर योग दिवस का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर वीसी में जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने योग दिवस से संबधित पोस्टर व पैम्पलेट का विमोचन किया जिसमें योग के बारे में जानकारी दी गयी है।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजंरग सिंह , डीएफओ पी बाला मुरूगन , प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी , सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी , ऐसीईओ विशाल सीपा, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज , सहित सभी संबंधित कार्मिक मौजूद रहे।