जिला कलक्टर ने वंदे गंगा अभियान की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
पाली । जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने वंदे गंगा, हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत मानसून में पौधारोपण, धरती आबा शिविरों के लिये, योग दिवस, आने वाले दिनों मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा की तैयारी की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलक्टर ने वंदे गंगा अभियान की विभागवार प्रगति के बारे में जानकारी ली साथ ही अभियान में एप पर अपलोड के बारें में आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही हरियालो राजस्थान में पौधारोपण की तैयारी व जिले, विभाग व ब्लॉकवार तैयारी की समीक्षा की साथ ही उन्होंने योग दिवस के लिये जिले, ब्लॉक व ग्राम स्तर पर आयोजन के लिये चल रही तैयारियों की समीक्षा व धरती आबा शिविरों का प्रचार प्रसार व आने वाले दिनों में ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले दीनदयाल सम्बल पखवाड़ा के लिए भी ब्लॉक में आयोजित होने वाले शिविरों के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने सभी विभागों के सामान्य दिनों के कामकाज जिनमें चिकित्सा विभाग में मौसमी बीमारियों हीट वेव बांगड़ चिकित्सालय साथ ही पानी बिजली सार्वजनिक निर्माण विभाग के कामों जल जीवन मिशन पशुपालन विभाग जल संसाधन रीको उद्योग राइजिंग राजस्थान शिक्षा विभाग आदि अन्य सभी विभागों के कार्यों योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ बजरंग सिंह, अतिरिक्त कलक्टर अश्विनी के पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेन्द्र सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।नशामुक्त भारत अभियान पोस्टर का विमोचन किया
इस अवसर पर जिला कलक्टर व अन्य अधिकारियों ने नशामुक्ति के लिये नशामुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी अरोडा सहित अन्य भी मौजूद रहे।