भारतीय किसान संघ का तहसील अभ्यास वर्ग शिविर पाली में आयोजित

रिपोर्टर आमिर रज़ा खान

पाली। भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील अभ्यास वर्ग शिविर का आयोजन सूरज शिक्षण संस्थान, नया गांव, पाली में किया गया। इस शिविर में पाली, रोहट, सोजत और मारवाड़ जंक्शन तहसीलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

शिविर में जोधपुर प्रांत के कोषाध्यक्ष गणपतलाल चौधरी, प्रांत मंत्री नरेंद्रसिंह धुरासनी, कृषि विज्ञान अध्यक्ष मनोज कुमार गुर्जर, काजरी वैज्ञानिक शुक्ला जी, जैविक प्रमुख बाबूलाल मीणा, संभाग अध्यक्ष मोडाराम पटेल, संभाग उपाध्यक्ष परबतसिंह राजपुरोहित, जिला अध्यक्ष जोधाराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष चेलाराम सिरवी, जिला मंत्री रामचंद्र पटेल, सहमंत्री प्रेमसिंह रूपावत, बीज प्रमुख जीवाराम, कार्यालय प्रमुख वीर्यराम सिरवी, प्रहलाद सिंह चारण, जिला कार्यकारिणी सदस्य भंवरलाल सिरवी, नारायणसिंह ढाकुरला, जिला कोषाध्यक्ष नेमसिंह राजपुरोहित, जिला सदस्य कालूराम सिरवी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहट तहसील अध्यक्ष पोकरराम विश्नोई, सोजत तहसील अध्यक्ष शिवदास सिंह, पाली तहसील अध्यक्ष मोहनलाल मोनावत, खिंवाड़ा तहसील अध्यक्ष घीसालाल सोलंकी, मारवाड़ जंक्शन मंत्री तेजाराम, सोजत से राजेंद्र श्रीमाली एवं भरतसिंह राजावत सहित ग्रामीण इकाइयों के अनेक कार्यकर्ता भी इस अभ्यास वर्ग में सम्मिलित हुए।

शिविर का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती, किसान हित के मुद्दों पर विचार-विमर्श और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button