प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है,मत हार गिर कर ओ मुसाफिर, ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
उक्त कहावत को चरितार्थ सोजत ब्लॉक के राउमावि सुरायता के दिव्यांग क्रिश कुमार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12 कला वर्ग (सी डब्ल्यू एस एन) के परीक्षा 2025 में 500 मेसे 496 अंक यानी 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पिता प्रदीप कुमार,माता भारती के साथ सोजत ब्लॉक का नाम रोशन किया है।
दिव्यांगता के बावजूद निरन्तर मेहनत कर उसने यह मुकाम हासिल किया है। क्रिश के पिता किराना की दुकान चलाते है और माता गृहिणी है।सुरायता के सरपंच प्रेम देवी अमराराम, विधायक प्रतिनिधि मोहनसिंह, हरीश सीरवी,प्रधानाचार्य सुखदेव सिंह धर्मावत, विद्यालय के समस्त स्टाफ और ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर की।
सोजत ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दलपतसिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम जयदेव शर्मा,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय मोहम्मद रफ़ीक और संदर्भ व्यक्ति सरदार सिंह ने क्रिश कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
यह विद्यार्थी प्रारभ से ही प्रतिभाशाली रहा है। पचास प्रतिशत लोकोमोटर दिव्यांग है भविष्य में प्रशानिक सेवा में जाना चाहता है।