पर्यावरण दिवस पर आऊवा में वंदे गंगा अभियान के तहत हुआ भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम
रिपोर्टर आमिर रज़ा खान
आऊवा (पाली) । 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वंदे गंगा अभियान के तहत 1857 की क्रांति स्थली आऊवा पैनोरमा परिसर में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रेरणादायक आयोजन का संयोजन HPCL इसाली एवं वन विभाग, राजसमंद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन कौमी एकता आऊवा टीम की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें टीम द्वारा लगभग 21 पौधे लगाए गए।
जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार वंदे गंगा अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं श्रमदान किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी।इस मौके पर HPCL इसाली के वरिष्ठ अधिकारी, वन विभाग के अधिकारीगण तथा सामाजिक कार्यकर्ता जमाल बाबू खान, अनवर पठान, आरिफ शेख, फारूक पठान, अचलाराम चौधरी, जयेश दवे, साबिर मोहम्मद, शराफत हुसैन, जोगाराम प्रजापत और भुण्डाराम घांची सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा, वृक्षों की देखभाल एवं स्वच्छता बनाए रखने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली। यह कार्यक्रम क्षेत्र में पर्यावरणीय चेतना जागृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।