सीमा सड़क संगठन द्वारा जोधपुर में सड़क निर्माण और बीआरटीएफ आवास परियोजना की समीक्षा

Gulam Mohammed,  Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। सीमा सड़क संगठन (डीजीबीआर) के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल रघु श्रीनिवासन, पीवीएसएम, वीएसएम दो दिविसीय जोधपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 45 सीमा सड़क कृत्रिम बल (बीआरटीएफ) द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों और बडली, जोधपुर में निर्माणाधीन आवास परिसर की समीक्षा की।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सड़क परियोजनाओं की प्रगति का निरीक्षण करना और भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति तय करना था। राजस्थान और गुजरात राज्यों में रक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की गई।

लेफ्टिनेंट जनरल श्रीनिवासन ने बीआरटीएफ के टास्क फोर्स कमांडर कर्नल जी.एस. बाजवा और प्रमुख अभियंता सुरेश गुप्ता के साथ निर्माणाधीन 15.5 हेक्टेयर क्षेत्र में विस्तारित बुनियादी ढांचे का जायजा लिया। इस परियोजना में 200 कर्मियों और 100 परिवारों के लिए आवासीय सुविधा शामिल है, जिससे सीमा पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

डीजीबीआर ने इस दौरे के दौरान बडली क्षेत्र में सड़क निर्माण की जटिलताओं को भी समझा और कहा कि इस परियोजना से सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर बनाई जा रही ये सड़कें न केवल सेना बल्कि आम नागरिकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी साबित होंगी।

सीमा सड़क संगठन का यह प्रयास न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
डीजी बीआर इस दौरे के दौरान सीमा सड़क कृत्रिम बल के दो पर्यवेक्षकों जेई सिविल श्री अभीषेक रमन और वरिष्ट प्रशासनिक प्रयवेक्षक श्री विवेक प्रताप सिंह को उनके अद्वितीय कार्य के लिए डीजी बीआर ने उनको सम्मानित किया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button