मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काफिला रूकवाकर लिए ज्ञापन
स्वास्थ्य कारणों से नहीं की जनुसनवाई, सर्किट हाउस के बाहर उमड़ी फरियादियों की भीड़
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य कारणों से इस बार जनसुनवाई नहीं की लेकिन लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। हालांकि सर्किट हाउस से निकलते समय उन्होंने अपना काफिला रूकवाकर कुछ लोगों के ज्ञापन लिए और सर्किट हाउस में भी चुनिंदा लोगों से मुलाकात की। बाद में सीएम के ओएसडी महिपाल भारद्वाज आम जन से मिले और ज्ञापन लिए। इस दौरान जनसुनवाई के लिए सर्किट हाउस में लगाए गए शामियाने खाली पड़े रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री कल दोपहर जोधपुर पहुंचे तब एयरपोर्ट पर भी किसी से नहीं मिले और सर्किट हाउस पर भी जनसुनवाई नहीं की।
मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय दौरे में आज दूसरे दिन भी आम जनता से दूरी बनाए रखी। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रहे लेकिन आम जनता के लिए सर्किट हाउस के दरवाजे बंद रहे। हालांकि मुख्यमंत्री ने आज सर्किट हाउस में जोधपुर के कुछ उद्यमियों को बुलाकर उनसे बात की। वहीं सर्किट हाउस में विधायक मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई व सूर्यकांता व्यास भी मौजूद रही। इधर फरियादी सडक़ की समस्या, प्लॉट की समस्या व भर्ती संबंधी समस्या लेकर पहुंचे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुख्यमंत्री ने आम जनता से मिलने का कार्यक्रम को रद्द रखा। फरियादियों का कहना था कि हम हमारी बात सीएम तक पहुंचाएंगे। सीएम जब एक कार्यक्रम में जाने के लिए सर्किट हाउस से बाहर निकले तो वहां भीड़ ने उनके काफिले को रूकवाने का प्रयास किया तब मुख्यमंत्री ने काफिले को रूकवाया और गाड़ी में बैठे हुए ही उनसे ज्ञापन लिए। बाद में उनके ओएसडी महिपाल भारद्वाज ने फरियादियों के ज्ञापन लेकर एकत्रित किए।